गुना| गत दिनांक 16/04/24 को राष्ट्रीय सेवाभारती के संयुक्त महामंत्री , संघ के अखिल भारतीय अधिकारी, वरिष्ठ प्रचारक एंव भाजपा महाराष्ट्र के पूर्व संगठन मंत्री विजय जी पोराणिक गुना प्रवास पर रहै साथ में सेवाभारती मध्यभारत प्रांत के संगठन मत्री सुरेन्द्र जी सोलंकी भी रहै ।
प्रवास के दोरान आपने सेवाभारती के सेवाप्रकल्प अन्नपूरणा भोजनालय , बरिष्ठजन सेवा केन्द्र आनंद धाम, संस्कार केन्द्रो पर जाकर सेवितजनो से चर्चा की और प्रकल्प की रखरखाव व्यवथाओ की जानकारी ली ।
श्याम 4.30 पर जिला सेवाभारती की बैठक आयोजन की गई जिस का शुभारंभ पूजन-अर्चन एंंव स्वागत गीत के साथ हुआ तदपश्चात अतिथिगण का परिचय सेवा भारती जिला सचिव अखिलेश विजयवर्गीय ने कराते हुये जिले मे संचालित सेवाकार्य के बारे मे बाताया । सेवाभारती सहरिया बालिका छात्रावास के अध्यक्ष डॉक्टर भूपेंद्र सिंह धाकरे ने बालिका छात्रावास के बारे मे विस्तार से जानकारी दी ।सेवाभारती नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र सिह अहिरवार द्वारा
सेवाभारती द्वारा संचालित संस्कार का वृत रखा
बालक छात्रावास के सचिव दिनेश जी जाटव द्वारा छात्रावास की दिनचर्या के बारे मे बताया एंव महैश अग्रवाल द्वारा आंनद धाम वृद्धाश्रम के बारे मे जानकारी रखी । सेवाभारती आंनद धाम के अध्यक्ष श्री एल के शर्मा द्वारा बालिका छात्रावास की एक बालिका के अध्यन एंंव आवशयक देखरेख हैतु सहयोग राशी हैतु चेक सेवाभारती जिलाध्यक्ष डॉक्टर रामवीर सिंह को भेंट किया साथ ही सेवाभारती आरोन के अध्यक्ष श्री के एस रघुवंशी द्वारा प्रतिमाह तीन हजार सहयोग राशी प्रदान करने की संकल्प लिया पुराणिक द्वारा सेवाभारती सदस्यगण से सेवाकार्य के दोरान हृदय को उददेलित करने बारे अनुभव एंव घटनाओ के बारे मे पूछा । साथ ही बताया की सेवाभारती द्वारा पिछले 32 साल से सेवाकार्य करते हुये समाज मे क्या परिवर्तन आया ओर केसे आया इसका हमे आकलन करना चाहिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि सेवाभारती अच्छी होने के साथ-साथ अपनी होना महत्वपूर्ण है जब किसी भी कार्य मे अपना होने का भाव आ जाता है तो उस कार्य मे निश्चित रुप से अपने आप सुधार होने लगता है तथा सेवित हितग्राहीयो के घरो पर जाकर भेंट करने पर बल दिया । कार्यक्रम के अंत मे सेवाभारती के जिला कोषाध्यक्ष अमित कुमार गोयल द्वारा आभार प्रकट किया । इस महत्वपूर्ण बैठक मे कई सेवा आयाम पर चर्चा एंव सुझाव हैतु जिला सेवाप्रमुख मनोज जी रघुवंशी ,नंद किशोर ग्वाल, सेवाभारती अन्नपूरणा भोजनालय के अध्यक्ष काशीराम जी उरैया , महैश रघुवंशी,सुनिता अग्रवाल, मनोरमा , डॉक्टर श्वेता अरोरा, भोलाशंकर भार्गव,महेन्द्र सिंह सिंधु,सेवाभारती जिला मिडिया प्रभारी राजकुमार रजक, सुनील पांडे ,प्रमोद यादव,विजय श्रीवास्तव,राजेश चौहान,विजय अरोरा, रत्नेश शुक्ला एंंव सेवाभारती के सभी संचालक गण सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहै ।