जिले के सीएम राइज फतेहगढ़ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मूलभूत साक्षरता संख्यात्मक (एफ एल एन) मेले का आयोजन किया गया। आयोजन से समुदाय के लोगों का विद्यालय के प्रति अपने बच्चों के प्रवेश के लिए रूझान बढ़ेगा और विद्यालय के प्रति सहभागीदारी करेंगे।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तत्काल राष्ट्रीय मिशन के रूप में सभी बच्चों के लिए मूलभूत साक्षरता संख्यात्मक (एफ एल एन ) की प्राप्ति को प्राथमिकता देती हैं। इसी उदेश्य को लेकर सीएम राइज फतेहगढ़ में मूलभूत साक्षरता संख्यात्मक (एफ एल एन ) मेले का आयोजन किया गया।
प्राचार्य सीएम राइज फतेहगढ़ ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसोदिया के मार्गदर्शन में कक्षा 1 से 2 के कुल 102 बच्चों की माताओं ने अपने बच्चों के साथ मेले में पंजीयन कराया। बच्चों की क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया। इस मेले में शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास, गणित की पूर्ण तैयारी के साथ सभी गतिविधियों के अलग-अलग 6 काउंटर बना कर माताओं के समक्ष बच्चों की उपलब्धियां का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में सभी अतिथियों से फीडबैक लिया गया। सभी ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है। ऐसे आयोजन से समुदाय के लोगों का विद्यालय के प्रति अपने बच्चों के प्रवेश के लिए रूझान बढ़ेगा और विद्यालय के प्रति भागीदारी करेंगे।
प्राचार्य भगवत प्रसाद ओझा ने सभी अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों और संस्था के प्रिंसीपल पर्वत सिंह राठौड़ और सुनीता धाकड, बच्चों की माताओं, बहनों और अविभावक, जो इस एफएन मेले में उपस्थित रहे, उन सभी पालकों और सभी छात्र-छात्राएं, समस्त स्टाफ का सफल आयोजन के लिए बधाई दी।