गुना |कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह ने 02 आदतन अपराधियों को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत 6 माह की अवधि के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षक गुना से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर लोक शांति एवं जन सुरक्षा को देखते हुए उक्त आदेश जारी किए गए हैं।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सिंह ने आदतन अपराधी संदीप सोलंकी पुत्र शुभनारायण सोलंकी, उम्र 26 वर्ष, निवासी लूशन का बगीचा थाना कैंट तथा मोरबाई कंजर पत्नि श्रीप्रसाद कंजर निवासी ग्राम डोंगरपुर पठार, थाना विजयपुर को छ: माह की अवधि के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किये गये हैं।