गुना | सोशल मीडिया पर आई एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद कुछ लोगों में नाराजगी है लोग इसकी शिकायत करने के लिए सोमवार को आरोन थाने पहुंचे 8 घंटे तक वे थाने में ही मौजूद रहे तब पुलिस ने पोस्ट डालने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज की
आपको बता दें कि भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर देर रात बाबूलाल जाखोदा नाम से बने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट की गई इसमें अंबेडकर के साथ भगवान हनुमान की फोटो को एडिट किया गया इस पोस्ट के बाद रात में ही कुछ लोग आरोन थाने में मामले की शिकायत करने पहुंच गए लेकिन आरोन पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के साथ हिंदू समाज के देर रात तक संघर्ष करने के बाद करीब रात्रि 8:30 बजे आरोन पुलिस ने बाबूलाल पुत्र केसरिया अहिरवार निवासी जाखोदा के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया