गुना |शहर कोतवाली पुलिस ने गत् दिनांक 14 अप्रैल 2024 को शहर में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार गुना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि गुना रेलवे स्टेशन के पास आरोन बस स्टेण्ड पर दो व्यक्ति अपने बैगों में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर खड़े हुऐ हैं । उक्त सूचना के मिलते ही गुना कोतवाली से पुलिस की एक टीम द्वारा तत्काल आरोन बस स्टेण्ड पर मुखबिर द्वारा बताई जगह पर पहुंचकर देखा, तो वहां पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के दो व्यक्ति बैग टांगे हुए दिखे, जो पुलिस को देखते ही वहां से भागने लगे, लेकिन जिन्हें पुलिस फोर्स द्वारा घेराबंदी कर दबोच लिया गया । जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम मनोज पुत्र ओमप्रकाश साहू उम्र 33 साल निवासी ग्राम आवन थाना राघौगढ़ एवं रवि पुत्र गोकुल मोंगिया उम्र 31 साल निवासी कटरा मौहल्ला राघौगढ़ के होना बताये । पुलिस द्वारा जिनकी तलाशी लेने पर उनके बैगों से कुल 5.435 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ । आरोपियों के कब्जे से बरामद गांजा कुल कीमती 82 हजार रूपये को पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर जिनके विरूद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 365/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।