गुना | जिले में घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यावसायिक उपयोग पर रोक लगाने के विरूद्ध जांच कार्यवाही सतत जारी रखते हुए जांच दल द्वारा निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में जांच दौरान साहू रेस्टोरेंट कैंट रोड से 02 घरेलू गैस सिलेंडर, श्री सांई नाथ रेस्टोरेंट टेकरी रोड से 01 घरेलू गैस सिलेंडर, फूड जंक्सन रेस्टोरेंट टेकरी रोड से 01 घरेलू गैस सिलेंडर, जैन श्री होटेल पाटई परांठा से 01 घरेलू गैस सिलेंडर, जी.एफ.सी. रेस्टोरेंट टेकरी रोड से 01 घरेलू गैस सिलेंडर, कन्हैया दूध डेयरी टेकरी रोड से 01 घरेलू गैस सिलेंडर सहित इस प्रकार कुल 07 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किये गये। जांच प्रतिवेदन कलेक्टर की ओर आगामी कार्यवाही हेतु प्रेषित किये गये हैं।