गुना |प्रबंधक, कैंट जोन, विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गुना द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार 11 के.व्ही. लाईन पर मेन्टीनेंस कार्य के चलते दिनांक 16 अप्रैल 2024 को प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विवेक कालोनी, पुलिस लाईन,पेंशन मोहल्ला, भगत सिंह कॉलोनी, एम-3 कॉलोनी, रॉयल सिटी कॉलोनी आदि क्षेत्र का विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा।
इसी प्रकार 33/11 केव्ही पावर हाउस सब-स्टेशन से 11 केव्ही बूढ़े बालाजी एवं नजूल फीडर पर पोस्ट मेन्टीनेंस पर कार्य हेतु 16 अप्रैल 2024 को प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्टेशन रोड, फॉरेस्ट कॉलोनी, मरदन सिंह की बाड़ी, सिंह टावर, जीन घर, मथुरा नगर, मटकरी कालोनी, गुरूनानक कालोनी, वर्धमान कालोनी, प्रेमी कालोनी, भार्गव नजूल, सरस्वती विहार कालोनी, उमरिया वाला क्षेत्र आदि की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।
उक्त विद्युत कटौती की समयावधि को आवश्यकतानुसार घटाया अथवा बढ़ाया भी जा सकता है।