गुना |कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में स्वीप गतिविधियां जारी हैं। जिले में लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान 07 मई 2024 को होना है। इसी क्रम में आज शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैंट गुना में चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
प्राचार्य श्रीमती सीमा शर्मा की उपस्थिति में भाषण अंतर्गत अनिकेत व अजय प्रताप तथा चित्रकला में जोगेंद्र, दीपक व योगेन्द्र प्रशंसनीय रहे। स्वीप के अवधेश अवस्थी ने आग्रह किया कि आगामी 07 मई 2024 को प्रत्येक मतदाता को अपने मत का उपयोग करना है। इस अवसर पर स्वीप टीम के नोडल अधिकारी श्री एस.पी. नाना सहित उपस्थित जनों ने “हम सबका कर्तव्य महान, 7 मई 2024 को करें सब मतदान” नारे भी लगाये।