गुना |आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर गुना पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में विभिन्न अपराधों में फरार आरोपियों, इनामी बदमाशों, वारंटियों आदि की धरपकड हेतु दिये जा रहे निर्देशों के तहत गुना पुलिस द्वारा जिले में फरार आरोपियों, वारंटियों आदि की धरपकड हेतु एक अभियान के रूप में कार्यवाहियां की जा रही हैं । इसी क्रम में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा चैक वाउंस के अलग-अलग तीन प्रकरणों सहित चोरी के एक प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे जिला शिवपुरी निवासी चार स्थाई वारंटी गिरफ्तार किये गये हैं ।
प्राप्त जानकारी अनुसार माननीय न्यायालय गुना में चैक वाउंस के तीन प्रकरणों 1-प्रकरण क्रमांक 558/16 धारा 138 एनआई एक्ट, 2-क्रमांक 138/17 धारा 138 एनआई एक्ट एवं 3-क्रमांक 487/17 धारा 138 एनआई एक्ट में आरोपीगण क्रमश: 1-वृजेश पुत्र जनक सिंह धाकड़ निवासी ग्राम अटलपुर थाना बदरवास जिला शिवपुरी, 2-तोफान सिंह पुत्र राजाराम जाटव निवासी ग्राम खरई लुकवासा जिला शिवपुरी एवं 3-देवेन्द्र सिंह पुत्र पन्नालाल यादव निवासी ग्राम टुडियावद थाना कोलारस जिला शिवपुरी के न्यायालयीन कार्यवाही से लगातार फरार रहने पर माननीय न्यायालय गुना की ओर से तीनों ही प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग तीन स्थाई वारंट जारी किये गये थे ।
इसी प्रकार गुना कोतवाली के अपराध क्रमांक 307/10 धारा 457, 380 भादवि में आरोपी दीपक पुत्र चुन्नीलाल जाटव निवासी ग्राम पचावला थाना रन्नौद जिला शिवपुरी के न्यायालयीन कार्यवाही से लगातार फरार रहने पर माननीय न्यायालय गुना से न्यायालयीन प्रकरण क्रमांक 2840/11 में आरोपी दीपक जाटव की गिरफ्तारी हेतु स्थाई वारंट जारी हुआ था ।
गुना कोतवाली पुलिस द्वारा चारों ही वारंटियों वृजेश धाकड़, तोफान सिंह जाटव, देवेन्द्र सिंह यादव एवं दीपक ढीमर की निरंतर तलाश की गई, लेकिन आरोपियों के जिले की सीमा से वाहर शिवपुरी जिले के निवासी होने पर वह पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहे थे । वर्तमान में गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा फरार वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत गुना कोतवाली पुलिस द्वारा फरार वारंटियों की तलाश में अपना मुखबिर जाल विछाकर कड़ी से कड़ी मिलाते हुए सघन दविशें दीं गईं । जिसके परिणाम स्वरूप चारों ही वारंटियों के संबंध में मुखबिर से मिली सूचनाओं पर गुना कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाहियां करते हुये चारों ही प्रकरणों में लंबे-लंबे समय से फरार चल रहे चारों स्थाई वारंटियों 1-वृजेश पुत्र जनक सिंह धाकड़ निवासी ग्राम अटलपुर थाना बदरवास जिला शिवपुरी, 2-तोफान सिंह पुत्र राजाराम जाटव निवासी ग्राम खरई लुकवासा जिला शिवपुरी एवं 3-देवेन्द्र सिंह पुत्र पन्नालाल यादव निवासी ग्राम टुडियावद थाना कोलारस जिला शिवपुरी एवं 4-दीपक पुत्र चुन्नीलाल जाटव निवासी ग्राम पचावला थाना रन्नौद जिला शिवपुरी को बीते रोज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।