गुना |रविवार 14 तारीख को गुना की एक निजी होटल में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉक्टर से मंत्री तुलसी सिलावट रूबरू हुए जहाँ सिलावट ने चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉक्टर के साथ एक निजी होटल में फैमिली की तरह 2 घंटे व्यक्तित् किया और साथ में भोजन किया और कहा कि मैं आपके साथ आपके सहयोग में सदैव तत्पर रहूंगा
भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के सम्मेलन में मंत्री तुलसी सिलावट उपस्थित रहे और चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉक्टर को नल ,नील का दर्जा दिया और कहा कि आपने कोरोना के समय जो काम किया है जो हिम्मत दिखाइए वह सराहनीय है और आपकी वजह से जनता की जान बची है एक डॉक्टर 100 फैमिली से संपर्क रखता है और वह फैमिली डॉक्टर कहा जाता है और आप डॉक्टर की वजह से गांव सुखी जीवन जी रहा है मंत्री सिलावट ने कहा कि इस बार मोदी जी के सपने को सहकार बनाने के लिए सिंधिया को जीतने के लिए अगर गिलहरी जैसा भी योगदान रहा तो इस बार भाजपा 400 पार होगी