गुना |पुलिस अधीक्षक गुना संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में अवैध अथवा अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं पर एक अभियान के रूप में कार्यवाहियां की जा रहीं है । इसी क्रम में जिले के राघौगढ़ थाना पुलिस द्वारा बीती रात थाना क्षेत्र में जुए की सूचना पर दविश देकर कुल 09 जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये मौके से 25,500/-रूपये नकद एवं तास की एक गड्डी बरामद की गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत् दिनांक 13 अप्रैल 2024 की रात राघौगढ़ के किलाघाटी रोड़ स्थित टावर के पास वाले खाली प्लाट में कुछ लोगों के तास पत्तों से रूपयों की हारजीत के दाव लगाकर बड़े स्तर पर जुआ खेले जाने की सूचना राघौगढ़ थाना पुलिस को मिलने पर जुए की सूचना की तस्दीक व जुआरियों पर कार्यवाही हेतु राघौगढ़ थाने से पुलिस की एक टीम तत्काल किलाघाटी रोड़ पर मुखबिर की बताई जगह पर पहुंची, जहां देखा तो एक खाली प्लाट में 8-9 लोग फड़ लगाकर तास पत्तों से जुआ खेलते दिखे । पुलिस द्वारा जुआरियों को पकड़ने के लिये उनकी घेराबंदी की गई तो जुआरियों में भगदड़ मच गई, इस बीच पुलिस द्वारा बड़ी मसक्कत के बाद सात जुआरियों को दबोच लिया गया और दो जुआरी अंधेरे का लाभ लेकर वहां से भाग निकले । जुए के फड़ से पुलिस द्वारा कुल 25,500/-रूपये नकदी सहित तास की एक गड्डी जप्त की गई एवं जुआ खेल रहे सभी 09 जुआरियों के विरुद्ध राघौगढ़ थाने में अप.क्र. 184/24 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई ।