गुना | जिले के आरोन शहर में पिछले कुछ दिनों से असामाजिक तत्वों की एक गैंग पानीपत गैंग काफी सक्रिय है इस गैंग का काम नगर में मारपीट कर पैसों की वसूली करना है शुक्रवार को आरोन निवासी पीड़ित परिवार आरोन पुलिस द्वारा अपनी समस्या का समाधान ना होते देख आरोन से जिले के मुखिया से उम्मीद की चाह लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय गुना पहुंचे थे जहां उन्होंने आवेदन देकर मांग की है कि हमें पानीपत गैंग के लोग जिनमें कल्लू बनिया, आर्य रंगरेज,आरिफ खान, अनीस खान,विकास लोहट,अभि लोधी, संचित परिहार,सौरभ तोमर, विशाल राजपूत, आदित्य दांगी, छोटू कलावत आदि द्वारा मारपीट कर परेशान किया जा रहा है
आपको बता दें पीड़ितों द्वारा पूर्व में भी आरोन थाने में इस गैंग के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा चुका हैं लेकिन पुलिस द्वारा इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, कार्रवाई न होने के कारण गैंग के सदस्यों के हौसले काफी बुलंद है
ताजा मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खुलेआम आम लोगों के बीच वायरल हो रहा है जिसमें यह स्पष्ट देखा व सुना जा सकता है की गैंग द्वारा एक लड़के को सरेआम मारपीट व अभद्र गलियों का उपयोग करते हुए जनता के बीचों-बीच से उसे ले जाया जा रहा है यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि पानीपत गैंग के लोग किस तरीके से लोगों को खुलेआम मारपीट कर रहे हैं पीड़ितों द्वारा पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर मांग की गई है कि इस पानीपत गैंग के सदस्यों पर अतिशीघ्र कार्रवाई की जाए
खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार को दी फोन पर धमकी
दो दिन पूर्व इस घटना की जानकारी जब गुना निवासी पत्रकार कैलाश कुशवाहा के सामने आई तो उन्होंने इस खबर को प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की उनकी इस खबर से बौखलाए हुए गैंग की किसी लड़के द्वारा पत्रकार कैलाश कुशवाहा को फोन पर धमकी दी गई कि तू कितना बड़ा पत्रकार है वीडियो हटा वरना मैं तुझे एक सप्ताह में तेरे घर से उठवा दूंगा कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम सुरजीत राजपूत बताया जा रहा है