चांचौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कुलम्बेह के पठार से 2.35 क्विंटल बजनी गांजे के हरे पौधे किये जप्त
गुना पुलिस द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों में संलिप्त विभिन्न माफियाओं के विरूद्ध एक अभियान के रूप में कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी चांचौड़ा श्रीमति दिव्या सिंह राजावत के पर्यवेक्षण में जिले के चांचौड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिंह माबई एवं उनकी टीम द्वारा गत् दिनांक 10 फरवरी 2024 को अवैध मदाक पदार्थों के विरूद्ध एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए थाना क्षेत्र के ग्राम कुलम्बेह के पठार पर एक खेत के किनारे लगे गांजे के कुल 240 हरे पौधे जप्त किए गये हैं । जप्त गांजे के पौधों का बजन 235 किलोग्राम होकर जिनकी अनुमानित कीमत 4.70 लाख रूपये आंकी गई है । |
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत् दिनांक 10 फरवरी 2024 की शाम को जिले के चांचौड़ा थाना पुलिस को थाना क्षेत्र के ग्राम कुलम्बेह के पठार पर एक खेत किनारे काफी मात्रा में गांजे के पौधे लगे होने की मुखबिर से सूचना मिलने पर सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु चांचौड़ा थाने से तत्काल पुलिस की एक टीम द्वारा ग्राम कुलम्बेह के पठार पर पहुंचकर देखा तो वहां पर मुखबिर द्वारा बताये खेत के किनारे काफी संख्या में गांजे के हरे पौधे लहराते हुए मिले एवं जिनके आसपास देखने पर वहां कोई व्यक्ति नहीं मिला । पुलिस द्वारा मौके से गांजे के सभी पौधों को उखाड कर जिनकी गिनती व बजन करने पर पौधों की कुल संख्या 240 और जिनका वजन 2.35 क्विंटल होना पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीबन 4.70 लाख रुपये आंकी गई है । पुलिस द्वारा बरामद गांजे के पौधों को विधिवत जप्त कर अज्ञात आरोपीके विरुद्ध चांचौड़ा थाने में अप.क्र. 61/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
चांचौडा थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध इस उल्लेखनीय कार्यवाही को अंजाम देने में थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिंह माबई, उपनिरीक्षक नीरज लोधी, उपनिरीक्षक जगदीश जाटव, सउनि अजय सिंह चौहान, आरक्षक गौरीशंकर सांसी, आरक्षक नवदीप शर्मा, आरक्षक बल्लभ चौहान, आरक्षक धर्मेन्द्र चौहान, आरक्षक राजेश केवट एवं आरक्षक राजकुमार रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।