गुना |शहर में हो रहे लगातार सड़क हादसे किसी आपदा से कम नहीं है सड़कों पर सुरक्षित चलना चुनौती भरा काम हो गया है ऐसा ही हादसा बीजी रोड ROB ब्रिज के पास माल गोदाम रोड पर हो सकता था
शनिवार को गोदाम की ओर जा रहे एक ट्रक से बोरियां पास से गुजर रहे बाइक सवार पर गिर गई बोरी बाइक पर पीछे बैठी महिला पर गिरी बाइक चला रहे युवक को ज्यादा चोट आई अगर बाइक सवार व महिला सड़क की ओर गिरते तो वह इस ट्रक के पहिए के नीचे भी आ सकते थे
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रक भुल्लपुरा क्षेत्र से गेहूं की बोरियां लेकर माल गोदाम की ओर जा रहा था इसी समय भुल्लपुरा निवासी नीति राज और परिवार की एक महिला सदस्य के साथ जा रहे थे तभी उस पर बोरी गिर गई इससे वह गिर पड़ा पीछे बैठी 65 साल की एक बुजुर्ग महिला को भी गंभीर चोट आई क्योंकि यह बोरियां 50 किलो से भी ज्यादा बजनी थी ट्रक ड्राइवर को इसका पता ही नहीं चला कि पीछे क्या रो रहा है वह तो आराम से ट्रक को आगे लेकर चला गया