गुना |टेकरी स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मेले का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। इस वर्ष मेले का आयोजन 23 अप्रैल को होगा। टेकरी पर आयोजित होने वाले मेले के दौरान लाखों की संख्या में श्रृद्धालु दर्शन करने आते हैं। इसे दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था एवं आयोजन स्थल पर मूलभूत सुविधाओं, पार्किंग व्यवस्था आदि के संबंध में कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंन्हा सहित विभिन्न अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर मुआयना किया गया।
आज निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा उपस्थित अधिकारियों को बूढ़े बालाजी मंदिर के सामने हुसैन टेकरी के पास पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया और बायपास के नजदीक कंट्रोल रूम के पास बनाने और टेकरी रास्ते पर रखा भसुआ हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने रास्ते में फ्रेम, होर्डिंग बोर्ड हटाने, रास्ते पर लगे अनुपयोगी बांस बल्ली हटाने, सभी प्रसाद की दुकाने बॉउंड्रीवाल से सटा कर लगाने, प्रसाद की दुकानों पर बिकने वाली मिठाई की सैंपलिंग लेने एवं जाली से ढककर रखने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत तारों को व्यवस्थित करने तथा तीन स्थानों पर एम्बुलेंस और मेडिकल टीम लगाये जाने के निर्देश दिये।मे ला स्थल पर खोया पाया केंद्र स्थापित किया जावे तथा कंट्रोल रूम से मेला ग्राउंड तक दर्शन के लिये लाइव टेलीकास्ट दिखाया जावे और दर्शन के लिये एलईडी की संख्या बढ़ाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया