गुना |कलेक्टर डॉ. सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बस ऑपरेटर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सर्वप्रथम कलेक्टर द्वारा सिकरवार ट्रेवल्स, राईन ट्रेवल्स, प्रियंका ट्रेवल्स, गुर्जर ट्रेवल्स, दुर्गेश नंदनी ट्रेवल्स, कमला ट्रेवल्स, बालाजी ट्रेवल्स एवं रघुवंशी ट्रेवल्स आदि के बस ऑपरेटर्स से परिचय प्राप्त किया। कलेक्टर द्वारा सभी बस संचालकों को अवगत कराया गया कि लोकसभा निर्वाचन के लिये मांग पत्र अनुसार बस उपलब्ध कराई जावें एवं उनकी सर्विसिंग कराकर तैयार रखी जावें साथ ही सभी ड्रायवर्स का फिटनेस करा लिया जावे और बसों का बीमा भी अनिवार्य रूप से चैक किया जावे।
इस दौरान आरटीओ को निर्देशित किया गया कि सभी वाहनों का फिजिकल बैरिफिकेशन कराया जावे। साथ ही सीएमएचओ को निर्वाचन के दौरान सभी वाहनों में मेडिकल किट रखने के निर्देश दिये गये।
बस ऑपरेटर्स अपने बसों पर मतदाता जागरूकता के लिये लगवाये फ्लैक्स बैनर – कलेक्टर
बैठक के दौरान सभी बस ऑपरेटर्स को अवगत कराया गया कि अपने वाहनों में मतदाता जागरूकता के लिये फ्लैक्स-बैनर तैयार कराकर बसों में लगवाये जायें। मतदाताओं को जागरूक करने के लिये सहयोग करें।