गुना। नानाखेड़ी मंडी के आसपास संचालित निजी मैरिज गार्डन संचालकों ने प्रशासन से याताया डायवर्ट करने एवं शहर में बड़े वाहनों की एंट्री रात्रि 10 बजे की जगह रात्रि 12 बजे करने की मांग की है। इस संबंध में आयोजित पत्रकार वार्ता में होटल एण्ड मैरिज गार्डन एसोसिएशन ने बताया कि एबी रोड चौड़ीकरण कार्य के चलते उक्त मार्ग पर लगातार जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। हालात यह हैं आमने सामने की क्रॉसिंग भी तकलीफदेह हो गई है। इसके पीछे मुख्य कारण रोड को एक साथ दोनों बिना पेड़ काटे और बिना सुरक्षा के कई फुट गहराई तक खोद दिया गया है। होटल संचालकों ने बताया कि यहां रोड के दोनों ओर पेड़ काटे बिना सडक़ का चौड़ीकरण संभव नहीं है। जिसके बावजूद सडक़ को खोदकर पटक देना समझ से परे है।
आपको बता दें कि संगठन ने आगामी चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील के साथ-साथ यातायात नियमों का पालन करने की भी युवा वर्ग से अपील की