गुना |कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सत्येन्द्र सिंह द्वारा गठित FST दल ए०बी० रोड गुना बायपास लोकसभा निर्वाचन 2024 संसदीय निर्वाचन 04 गुना शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र 029 गुना के अंतर्गत FST दल द्वारा राजनीतिक पार्टी की नेम प्लेट लगाकर आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन के मामले में वाहन मालिक पर कार्यवाही की गयी।
तहसीलदार गुना गौरीशंकर बैरवा ने बताया कि FST दल द्वारा कार्यवाही करते हुये वाहन स्वामी वीरू उर्फ वीरसिंह बघेल निवासी ग्वालियर के वाहन पर लगी राजनीतिक चिन्ह की नेम प्लेट MP-09CV8056 को हटवाकर 500/- रूपये का जुर्माना मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत अधिरोपित किया गया।