निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सेक्टर अधिकारी शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए हैं उत्तरदायी – कलेक्टर
गुना |कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन के लिए गुना व बमोरी के सेक्टर ऑफिसर, सेक्टर ऑफिसर पुलिस को द्वितीय प्रशिक्षण शासकीय पीजी कॉलेज के सेमिनार हॉल में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सेक्टर अधिकारी, पीठासीन अधिकारी/ पोलिंग पार्टीं, रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के बीच की महत्वपूर्णं कड़ी है। निर्वाचन के दौरान सेक्टर अधिकारी अपने सेक्टर में आरओ एवं डीईओ के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करता है, इस कारण अपने सेक्टर में पुलिस सेक्टर अधिकारी सहित शांतिपूर्णं मतदान संपन्न कराने के लिए उत्तरदायी है। सेक्टर अधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही अपने सेक्टर के भ्रमण के दौरान निर्वाचन नामावली की गतिविधियां, ईव्हीएम के संबंध में जागरूकता, मतदान केन्द्रों का एएमएफ का सत्यापन, वोटर इन्फार्मेशन स्लिप के वितरण की कार्य की मॉनिटरिंग, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर कार्यवाही, मतदान के पूर्व, मतदान दिवस एवं मतदान समाप्ति के दौरान की जाने वाली सावधानियां, आदतन अपराधी एवं पूर्व निर्वाचन के दौरान अपराध में संलिप्त व्यक्तियों की जानकारी, संबंधित थाना, कंट्रोल रूम, बीएलओ एवं कम्युनिकेशन टीम के मोबाइल नंबर रखना तथा अपने सेक्टर का सतत भ्रमण करना आदि के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
आज इस दौरान प्रशिक्षण सत्र प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक मास्टर ट्रेनर्स डॉ. मनोज भिरोरिया, डॉ. हरिओम खटीक, डॉ. पीयूष कुमार पाराशर तथा डॉ. निरंजन श्रोत्रिय एवं द्वितीय सत्र दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे तक मास्टर ट्रेनर्स डॉ. ललित नामदेव, डॉ. प्रभात चौधरी, डॉ. देनेन्द्र भडे़रिया तथा श्री अंशुमन अग्रवाल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।