गुना। गुना लोकसभा चुनाव प्रचार प्रसार में भाजपा जनों द्वारा नगर में संपर्क की शुरुवात आरंभ कर दी गई है। भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया की शुक्रवार को जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने गुना लोकसभा प्रत्यासी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में जन संपर्क कर भाजपा के जनकल्याण कारी योजनाओं के पर्चा बांटे और केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया को गुना लोकसभा से इतिहासिक मतों से जिताने का आग्रह किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता वेद प्रकाश शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, जिला संगठन प्रभारी गोपाल आर्चाय, गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता, गुना विधानसभा संयोजक आलोक विजयवर्गीय, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह सलूजा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरुण चतुर्वेदी, योगेंद्र लुंबा, नीरज निगम, मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली सहित बड़ी संख्या में भाजपा जन उपस्थित रहे।
मिडिया प्रभारी श्री जैन ने बताया की जन संपर्क से पूर्व आज गुना विधानसभा के चुनाव कार्यालय का विधिवत पूजन अर्चन कर उद्घाटन किया गया। कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा जनों ने संबोधित कर सभी कार्यकर्ताओं को प्राण पन से जुटकर सभी को मतभेद भुलाकर एक जुट होकर भाजपा प्रत्यासी श्री सिंधिया जी को गुना लोकसभा से इतिहासिक मतों से जिताकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने का आग्रह किया।