गुना | जिला शिक्षा अधिकारी गुना चन्द्रशेखर सिसोदिया ने जिला स्तरीय निगरानी दल के साथ स्थानीय पुस्तक विक्रेताओं की दुकानों का आज निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पालकों और विद्यार्थियों पर अनावश्यक आर्थिक दबाव ना डालने हेतु पुस्तक विक्रेताओं को समझाईश दी गयी। इस दौरान पाया गया कि कतिपय विद्यालय कक्षा 8 तक NCERT पुस्तकों के स्थान पर प्राइवेट प्रकाशकों की महँगी पुस्तकें चला रहे हैं तथा पालकों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ डाल रहे हैं, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पुस्तकों और कापियाँ ख़रीदने हेतु दबाव ना बनाने की पुस्तक विक्रेताओं को हिदायत दी गयी और कहा गया कि पालकों से इस आशय की शिकायत प्राप्त होने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर जिला स्तरीय निगरानी दल के राजेश गोयल सहायक संचालक शिक्षा एवं योगेश तिवारी डी वी सी गुना एवं विकासखंड स्तरीय निगरानी दल प्रभारी आसिफ़ ख़ान आहरण संवितरण अधिकारी उपस्थित रहे।