गुना। कल रात्रि को गुना सड़क हादसे में भाजपा जिला मंत्री स्वर्गीय आनंद रघुवंशी जी, के दुःखद निधन पर आज केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनके निवास दलवी कालोनी पहुंच परिवार जनों संबल दिया। साथ ही उनकी अंतिम यात्रा सम्मिलित होकर स्वर्गीय रघुवंशी की अर्थी को कांधा दिया
भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया की गुना सड़क दुर्घटना में भाजपा जिला मंत्री श्री आनंद रघुवंशी एवं मोहनपुर सरपंच कमलेश यादव के दुखद निधन पर केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया सहित वरिष्ठ भाजपा जनों ने गहरा दुख जताया। साथ ही दोपहर 3.30 बजे भाजपा जिला मंत्री स्व. आनंद रघुवंशी के निवास पहुंच उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक जताया साथ ही उनके निवास दलवी कालोनी से पैदल ही अंत्येष्टि में सम्मिलित होकर केंट मुक्ति धाम पहुंचे । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार सहित नगर के जनप्रतिनिधि, गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, जनप्रतिनिधि, गणमान्य व समाजजन सहित बड़ी संख्या में भाजपा जन उपस्थित रहे। मिडिया प्रभारी श्री जैन ने बताया की मोहन पुर सरपंच का भी निधन इस दुर्घटना में मौके पर ही रात्रि को हो गया था जिनकी अंत्येष्टि उनके पैतृक ग्राम ग्वालियर के पास कूलेत ग्राम में की गई।