गुना |जिले के शासकीय विद्यालयों में विधार्थियों के लिए संचालित जेईई मेंस एवं नीट की विशेष कक्षाओं का निरीक्षण आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक द्वारा किया गया। गुना विकासखंड के उत्कृष्ट विद्यालय में संचालित कक्षा में गुना एवं बमोरी विकासखंड के नीट की परीक्षाएं देने वाले विद्यार्थी अपनी विशेष तैयारी कर रहे हैं। इन विद्यार्थियों के लिए शिक्षकों, पाठ्य सामग्री तथा आवश्यकता अनुसार ठहरने की व्यवस्था जिला प्रशासन के सहयोग से की गई है। विगत 5 मार्च से संचालित इन कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में इस महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चे अब आत्मविश्वास से भरे हुए हैं।
ज्ञातव्य है कि कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन तथा सीईओ जिला पंचायत के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी की टीम द्वारा शासकीय विद्यालय के कक्षा 12 के बच्चों के लिए गुना, आरोन, राघौगढ़ एवं बीनागंज में इन विशेष कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसमें समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचकर बच्चों को मार्गदर्शन दे रहे हैं।
इसी क्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कौशिक ने आज बच्चों की पढ़ाई का अवलोकन किया, उनके ठहरने की व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा समय के महत्व को बताते हुए बच्चों को अगले 30 दिन में पूरी लगन से तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अभी अपना फोकस सिर्फ इस वर्ष की परीक्षा पर करें। अभी से यह न सोचें कि इस साल की पढ़ाई का लाभ अगले साल उठाएंगे। वे यदि अच्छी मेहनत करेंगे तो 30 दिन भी पर्याप्त होंगे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं एवं व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।