गुना | हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर टेकरी सरकार के दर्शन करने गुना जिले सहित अन्य जिलों से लाखों की संख्या में श्री हनुमान भक्त दर्शन करने टेकरी आते हैं इस दौरान तीन दिवसीय विशाल मेले का आयोजन किया जाता है
आपको बता दें कि मेले की तैयारी टेकरी मंदिर ट्रस्ट द्वारा शुरू कर दी गई है लेकिन इन दिनों टेकरी पहुंच मार्ग जिसमें हॉट रोड, बताशा गली, पाएगा मोहल्ला, जैन मंदिर वाली गली के रास्ते हनुमंत मंदिर के सामने वाली रोड से लेकर टेकारी रोड बूढ़े बालाजी रोड से लेकर टेकरी तक डामरीकरण कराये जाने की जरूरत है इसी मुद्दे को उठाते हुए जागरूक ग्रुप गुना द्वारा उक्त रास्तों पर डामरीकरण कराए जाने के संबंध में सीएमओ नगर पालिका परिषद गुना को एक ज्ञापन सोपा गया
ज्ञापन में ग्रुप द्वारा मांग की गई है की टेकरी के सभी पहुंच मार्गों का अवलोकन कर डामरीकरण कराया जाए साथ ही उक्त रास्तों पर स्थाई, अस्थाई अतिक्रमण को भी हटाकर रास्तों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए ताकि आने वाले भक्तों की राह आसान हो सके