गुना । वैश्य महासम्मेलन ज़िला गुना द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नवसंबत्सर को बड़े ही धूमधाम एवं हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन तथा व्यापार एवं उधोग महासंघ के जिला अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा की समस्त सनातनियों एवं वैश्य बंधुओं द्वारा गुड़ी पड़वा पर्व *हिन्दू नव वर्ष* के रूप में मनाया जाता है एवं वैश्य महासम्मेलन द्वारा गुड़ी पड़वा पर्व को वैश्य दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
वैश्य महासम्मेलन के जिला महामंत्री विकास जैन नखराली ने बताया की हिंदू नव वर्ष को धूमधाम से मनाने एवं *हमारी भारतीय संस्कृति को सहेजने* हेतु प्रातः दस बजे वैश्य बंधु स्थानीय जय स्तंभ चौराहे पर एकत्रित हुए एवं सनातन परंपरा के अनुसार नीम की पत्तियाँ एवं मिश्री खिलाकर एवं सभी को मिष्ठान वितरित करने के साथ ही ललाट पर चंदन का लेप कर आत्मीय सत्कार के साथ हिंदू नववर्ष मनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान यशवंत अग्रवाल, जिला प्रभारी डी एन नीखरा, जिला महामंत्री विकास जैन नख़राली, सीताराम नाटानी , अनिल गर्ग, सौरभ अग्रवाल, चंद्रेश जैन , सिद्धार्थ अग्रवाल, सुवोध जैन, अविताभ गुप्ता , धर्मेंद्र गुप्ता, प्रकाश चंद गुप्ता, संतोष बरसैंया, नरेंद्र गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, नवल सोनी, मयंक विजयवर्गीय, भरत पालीवाल, मिडिया प्रभारी महेश सोनी सहित बड़ी संख्या वैश्यजन उपस्थित रहे।