नवरात्रि भारतीय संस्कृति में शक्ति आराधना का महापर्व: श्री अग्रवाल
गुना। नवरात्रि भारतीय संस्कृति में शक्ति आराधना का महापर्व है। इन दिव्य नो दिनों में प्रकृति हमें अपने जीवन मे शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक व आध्यात्मिक ऊर्जा व शक्ति का संचय का अवसर प्रदान करती है। हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व का बहुत अधिक महत्व होता है। मंगल वार से शुरू हुई चैत्र नवरात्रि का प्रथम दिवस है . आज के दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरुप मां शैलपुत्री की पूजा करने का विधान है: उक्त बात नवदिविसीय बिशेष साधना शिविर के प्रथम दिवस समूह प्रणेता भैया दिनेश अग्रवाल ने कही।
मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि भारतीय संस्कृति व आध्यात्म के प्रचार प्रसार के उद्देशय को लेकर गठित चेतना समूह गुना द्वारा प्रतिबर्षानुसार आज चैत्र नवरात्रियों में 21वे नवदिवसीय बिशेष साधना शिविर का शुभारंभ समूह प्रणेता भैया दिनेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में चेतना ध्यान कक्ष ॐ श्री काम्प्लेक्स नया पूरा में आरंभ किया गया। वर्तमान में चेतना समूह द्वारा भारतीय संस्कृति व आध्यात्मिक गतिविधिया देश मे ही नही अपितु अब विदेशो में भी संचालित हो रही है। समूह प्रमुख पवन अग्रवाल ने कहा कि इस नवदिवसीय बिशेष साधना शिविर में समग्र ध्यान के अभ्यास सहित भारतीय रीतिरिवाजों, मान्यताओं, परम्पराओ के वैज्ञानिक प्रमाणों पर आधारित व्याख्यानो का आयोजन भी किया जायेगा।
शिविर में पवन आग्रवाल, पण्डित दिनेश शर्मा, देवेंद्र सोलंकी, विशालअग्रवाल,प्रमोद दुबे, विकास जैन नखराली, शरद सक्सेना, साकेत रघुवंशी, दीपक अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, नितिन जैन,ज्योति अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल,मीना शर्मा, मेघा विंदा आदि नवदिवसीय विशेष साधना शिविर में शामिल हो रहे हैं.