गुना |कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉं. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये एमसीएमसी के सदस्य एवं मीडिया प्रतिनिधियों के मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी के प्रशिक्षण का आयोजन आज सेमिनार हॉल, शासकीय पीजी कॉलेज गुना में किया गया। प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्ट्रर ट्रेनर श्री निरंजन श्रोत्रिय, प्रोफेसर श्री ललित नामदेव एवं श्री राजकुमार वर्मा द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति जिया फातिमा, जिला जनसंपर्क अधिकारी सुश्री सोनिया परिहार, जिला रोजगार अधिकारी एवं सहायक नोडल एमसीएमसी श्री बीएस मीना, जिला सूचना अधिकारी श्रीमति नीरजा सक्सेना, प्रसारण निष्पादक आकाशवाणी गुना श्री राघवेन्द्र सिंह नेगी सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के ब्यूरो चीफ तथा एमसीएमसी टीम के सहयोगी सदस्य उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा निर्वाचन के दौरान मीडियाकर्मियों के दायित्वों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण बिन्दु विज्ञापन प्रकाशन के संबंध में उच्चतम न्यायालय के निर्णय एवं आयोग के निर्देशों, एमसीएमसी के गठन प्रिंट व इलेक्ट्रनिक मीडिया पर प्रकाशित एवं प्रसारित विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणीकरण, पेड न्यूज एवं फेक न्यूज संबंधी कार्यवाहियां, ओपिनियन पोल, निर्वाचन के दौरान मीडियाकर्मियों के प्राधिकार पत्र, पीसीआई द्वारा मीडिया हेतु प्रकाशित गाईड लाईन तथा सोशल मीडिया में प्रसारित विज्ञापनों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में विभिन्न विषयों पर चर्चा उपरांत शंकाओं का समाधान किया गया।
प्रशिक्षण में सहायक नोडल अधिकारी एमसीएमसी श्री बीएस मीना ने सभी संपादकों/ पत्रकारों को मतदान एवं मतगणना के दौरान मीडियाकर्मियों द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों से अवगत कराया। प्रशिक्षण के अंत में जिला जनसंपर्क अधिकारी सुश्री परिहार द्वारा सभी का आभार ज्ञापित किया गया।