गुना |आरजीपीवी यूनिवर्सिटी भोपाल में 200 करोड रुपए के घोटाले के आरोपी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं। विद्यार्थी परिषद के एक माह शांतिपूर्ण आंदोलन करने के पश्चात भी आरोपियों का खुलेआम घूमना भोपाल पुलिस की नाकामी को दर्शाता है। पुलिस की चुप्पी पर कई प्रकार के सवाल खड़े हो रहे हैं क्यों भोपाल पुलिस अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है?, क्या भोपाल पुलिस किसी राजनीतिक दबाव में है?
क्या भोपाल पुलिस भ्रष्टाचार में मिली हुई है?
परिषद की गुना इकाई जिला संयोजक विकास शिवहरे ने कहा हम सभी जानते हैं कि अगर पुलिस चाहे तो कोई एक पत्थर भी उठकर इधर-उधर नहीं कर सकता है ऐसे में एक माह तक भी घोटाले के आरोपियों का खुलेआम घूमना पुलिस की मनसा पर सवाल खड़े कर रहा है अन्य सवालों के साथ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश देहाती धरना प्रदर्शन के तहत शहर के अंबेडकर चौराहा पर जमकर नरे्बाजी कर भोपाल पुलिस कमिश्नर के विरोध में नारेबाजी कर नाराजगी जहर की ।