गुना । गुना लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में पूर्व केबिनेट मंत्री एवं बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने गुना वैश्य समाज से संपर्क कर समर्थन मांगा।
भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया की श्री गोयल का एक दिवसीय गुना प्रवास रहा इस दौरान उन्होंने वैश्य समाज तथा व्यापार एवं उद्योग महासंघ के ज़िलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल के निवास पहुंच वैश्य बंधुओं के साथ बैठक ली। बैठक में वैश्य समाज एवं व्यापारिक संगठनों के प्रमुख एवं नगर के गणमान्यजन उपस्थित रहे। बैठक में गोयल ने सभी वैश्य समाज जनों एवं व्यापारी बंधुओं से भाजपा प्रत्यासी सिंधिया को गुना से ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने की अपील की वहीं दूसरी और सिंधिया द्वारा किए गए विकास कार्यों पर भी विस्तृत चर्चा की। साथ ही सभी गणमान्यजनों से सिंधिया के पक्ष में शत प्रतिशत वोट करने का आग्रह किया एवं किसी भी प्रकार की समस्या हेतु स्वयं के उपलब्ध होने की बात कही। वैश्य महासम्मेलन के जिला महामंत्री विकास जैन नख़राली ने बताया कि कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन तथा व्यापार एवं उद्योग महासंघ जिला अध्यक्ष राजेश अग्रवाल सहित वैश्य बंधुओं ने श्री गोयल का पुस्पहार पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर अनिल जैन, कुलदीप गोयल, डी.एन.नीखरा , वीरेन्द्र अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, पवन जैन, प्रवीण सौमानी , नरेंद्र माहेश्वरी, सीताराम नाटानी , रामनारायण गुप्ता, संजय विजयवर्गीय, राजू टोंग्या , मदन सोनी, महासंघ पदाधिकारियों में प्रधुम्न जैन, दिलीप अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, अनिल गर्ग, अभिषेक तिवारी, विवेक श्रीवास्तव, नीरज अग्रवाल, भरत पालीवाल, मनोज जैन दीपक गर्ग, रीतेश अग्रवाल, गोविंद गुप्ता , गौरव जैन, सोनेश चौरसिया , सुशील नामदेव , मनोज बिंदल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।