गुना |लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों/ आयोग के एवं अन्य प्रशासकीय अधिकारियों के ठहरने हेतु लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के अंतर्गत विभिन्न सर्किट हाउस, रेस्ट हाउस, गेस्ट हाउस को स्टाफ सहित तत्काल प्रभाव से निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति तक के लिये अधिग्रहण करने के आदेश पारित किये गये हैं।
अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश जैन द्वारा जारी आदेश अनुसार गुना (नगर) में सर्किट हाउस, रेस्ट हाउस गुना लोक निर्माण विभाग, गेस्ट हाउस वन विभाग गुना, गेस्ट हाउस रेल्वे विभाग गुना, गुना (ग्रामीण) में मकरावदा डेम रेस्ट हाउस जल संसाधन विभाग, राघौगढ़ में रेस्ट हाउस/ गेस्ट हाउस राघौगढ़, रूठियाई, लोक निर्माण विभाग, गेल विजयपुर, गेल इंडिया लिमिटेड, एनएफएल विजयपुर, एनएफएल विजयपुर, गोपीकृष्ण सागर डेम, जल संसाधन विभाग, आरोन में आरोन, चांचौड़ा में बीनागंज, कुंभराज में खटकिया, बमोरी में बमोरी तथा मधुसूदनगढ़ में मधुसूदनगढ रेस्ट हाउस/ गेस्ट हाउस, लोक निर्माण विभाग के सभी कक्षों को अधिग्रहित किया गया है।