गुना |आगमी लोकसभा चुनावों को दृष्टिगत् रखते हुये गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा जिले में विभिन्न अवैध अथवा अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं, करोबारियों, तस्करों आदि पर सख्त से सख्त कार्यवाहियों हेतु दिये गये निर्देशों के तहत गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न अवैध गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की जा रहीं है । इसी सिलसिले में केंट थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया एवं उनकी टीम द्वारा गत् रात थाना क्षेत्र में जुए की सूचना पर दविश देकर 06 जुआरियों पर कार्यवाही कर जिनके कब्जे से 25,030/-रूपये नकदी बरामद किये गये । जुए में पकड़ गये एक आरोपी से अंग्रेजी शराब की आठ पेटी तो एक से 315 बोर अवैध देशी कट्टा बरामद कर दोंनो के विरूद्ध जुआ एक्ट के अलावा आबकारी एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के तहत पृथक-पृथक अपराध दर्ज किये गये हैं ।
आपको बता दें कि बड़े स्तर पर जुआ खेले जाने की सूचना केंट थाना पुलिस को मिलने पर सूचना की तस्दीक व जुआरियों पर कार्यवाही हेतु केंट थाने से पुलिस की एक टीम तत्काल ग्राम विनख्याई के बाहर मुखबिर के बताई जगह पर पहुंची, जहां देखा तो टॉर्च की रोशनी में 5-6 लोग फड़ लगाकर तास पत्तों से जुआ खेलते हुए दिखे । पुलिस द्वारा जुआरियों को पकड़ने के लिये घेराबंदी की गई तो पुलिस की घेराबंदी को देखकर जुआरियों में भगदड़ मच गई, लेकिन पुलिस द्वारा बड़ी मसक्कत के बाद चार जुआरियों को दबोच लिया गया और दो जुआरी अंधेरे का लाभ लेकर वहां से भाग निकले । पकड़ में आये चार जुआरियों द्वारा पूछताछ पर अपने नाम 1-माखन पुत्र मोहनसिंह धाकड़ उम्र 40 साल निवासी श्रीराम कॉलोनी गुना, 2-अमर सिंह पुत्र राम सिंह नामदेव उम्र 27 साल निवासी जाटपुरा गुना, 3-अमन पुत्र लल्लीराम रजक उम्र 20 साल निवासी श्रीराम कॉलोनी गुना एवं 4-सौरभ पुत्र उदय सिंह चंदेल उम्र 23 साल निवासी कालापाठा केंट गुना के होना बताये गये एवं भागे हुऐ अपने दोंनो साथियों के नाम चंदू ओझा निवासी श्रीराम कॉलोनी गुना व दिनेश चश्मा निवासी पठार मौहल्ला गुना के होना बताये, पुलिस द्वारा जुए के फड़ से कुल 25,030/- रूपये नकदी सहित तास की एक गड्डी जप्त की गई एवं जुआ खेल रहे सभी 06 जुआरियों के विरुद्ध केंट थाने में अप.क्र. 351/24 धारा 13 जुआ एक्ट एवं 109 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई ।