निजी विद्यालयों द्वारा दुकान विशेष से पुस्तकें, यूनिफार्म तथा स्टेशनरी आदि खरीदने तथा विद्यालयों द्वारा नियम विरूद्ध फीस लेने की शिकायतों के लिये कन्ट्रोल रूम स्थापित
गुना |नवीन शैक्षणिक सत्र दिनांक 01 अप्रैल 2024 से प्रारंभ हो गया है प्रायवेट स्कूलों तथा संचालकों द्वारा दुकान विशेष से पुस्तकें, यूनिफार्म तथा स्टेशनरी आदि खरीदने तथा विद्यालयों द्वारा नियम विरूद्ध फीस लेने की शिकायतें प्राप्त हो रही है।जिसको संज्ञान में लेते हुये, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला गुना में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया हैं ।
सहायक संचालक शिक्षा प्रेरणा गुप्ता को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है एवं सुरेन्द्र सिंह तोमर (9713856442) माध्यमिक शिक्षक एवं दिनेश कुमार जाटव (8120818212) प्रयोग शाला शिक्षक को सदस्य बनाया गया हैं ।
पालक/अभिभावक एवं छात्र, उक्त मोबाइल नंबरों पर व्हाटसअप से वीडियो, फोटो, मैसेज आदि के माध्यम से प्रात: 07:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक शिकायत कर सकते है। शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।