गुना|नगर में स्थित हनुमान टेकरी मंदिर पर प्रतिवर्ष हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता हैं । इसी क्रम में इस वर्ष 23 अप्रैल को आयोजित होने वाले मेले की समस्त तैयारी एवं प्रबंधन किए जाने के संबंध में बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में कानून व्यवस्था एवं कन्ट्रोल रूम स्थापना, यतायात, पार्किग, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, खाद्य पदार्थो का परीक्षण, मेडिकल टीम की तैनाती, फायर बिग्रेड, साफ-सफाई एवं स्वच्छता व्यवस्था विषयों पर चर्चा की गयी एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। कलेक्टर द्वारा प्रत्येक बिन्दु पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी । मेला ट्रस्ट समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि एक दिवसीय मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं एवं मंदिर परिसर में विशाल मेले का प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता हैं समिति सदस्यों ने मेले की व्यवस्था की जानकारी एवं सुझाव दिये ।
कलेक्टर डॉ. सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि मेले परिसर में विद्युत व्यवस्था मेला दिवस से पूर्व कर विद्युत ऑडिट भी कराया जाये । ड्रोन के माध्यम से भीड़ नियंत्रण की मॉनिटरिंग की जावे । मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान हेतु जागरूक करने के लिये स्वीप गतिविधि अंतर्गत फ्लैक्स, बैनर, होर्डिग एवं डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाये। मेडिकल टीम मेला परिसर के विभिन्न पाइंटस पर आवश्यक दवाईयों एवं उपचार व्यवस्था के साथ उपलब्ध रहें तथा पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस की तैनाती भी की जाये । खाद्य सुरक्षा अंतर्गत मेला परिसर में स्थापित खाद्य दुकानों के फूड सैंपल लेने की कार्यवाही प्रारंभ करें। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत फायर सेफ्टी ऑडिट कराया जाये एवं एसडीआरएफ की टीम की तैनाती की जाये साथ ही एसडीआरएफ टीम द्वारा मेला समिति के वॉलिन्टियर्स को ट्रेनिंग दी जाये ।
पेयजल व्यवस्था के लिये मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि पर्याप्त संख्या में टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति की जाये तथा पानी की टंकियों की रिफिलिंग करें, जिससे मेले के दौरान पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो । पुलिस अधीक्षक श्री सिन्हा द्वारा ट्रेफिक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था जानकारी ली गयी । उन्होने निर्देशित किया कि मेला परिसर पर समुचित पार्किंग व्यवस्था की जाये एवं यतायात प्रभावित न हो इसके लिये पुख्ता इंतजाम करें।