गुना जिले में लंबे समय से उठ रही विश्वविद्यालय की मांग अब पूरी हो गई है। गुना के शासकीय स्नातकोत्तर का विश्वविद्यालयमें संविलियन किया जाएगा। इसका नाम तात्या टोपे विश्वविद्यालय होगा।
उच्च शिक्षा विभाग ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए हैं। गुना के अलावा दो और जिलों में यूनिवर्सिटी की स्वीकृति दी गयी है।
प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। जिसमें दो अन्य जिलों समेत गुना जिले के पीजी कॉलेज का नाम भी शामिल है। आदेश में लिखा गया है कि शासकीय स्नातकोत्तर माहाविद्यालय गुना का तात्या टोपे विश्वविद्यालय गुना में संविलियन हो जाएगा। इसका परिचालन सत्र 2024-25से शुरू किया जाएगा। हालांकि आदेश में लिखा है कि विश्व विद्यालय की स्थापना केलिए विधिक अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी। यह आदेश शुक्रवार देर शाम को सोशल मीडिया पर सामने आया।
जनभागीदारी समिति अध्यक्ष ने जताई खुशी
गुना कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाये जाने के निर्णय पर पीजी कॉलेज की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष आशीष मंगल ने प्रसन्नता जांहिर की है। उन्होंने कहा कि “अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि हमारे द्वारा गुना महाविद्यालय को विश्वविद्यालय में परिवर्तित करने की मांग को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और एवं उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के द्वारा स्वीकृत कर गुना महाविद्यालय को अमर शहीद तात्या टोपे के नाम से विश्वविद्यालय में परिवर्तित कर दिया गया है। इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। हम सभी इस सराहनीय कार्य के लिए मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री के आभारी हैं।”