प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जल प्रबंधन की माइक्रो कार्ययोजना बनाकर कार्य करें- कलेक्टर
गुना |आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक द्वारा जिले के मतदान केंद्रों का भ्रमण लगातार जारी है। इसी क्रम में आज विकासखंड आरोन के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया, साथ ही जनपद पंचायत के सभागार में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण एवं आवश्यक निर्देश दिए
कलेक्टर द्वारा विख. आरोन में मतदान केंद्रों 246- शा.मा. शाला भवन बरखेड़ा हाट, 247- शासकीय हाई स्कूल भवन बरखेड़ा हाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों पर विद्युत, पेयजल, साफ-सफाई, मतदाता विश्राम कक्ष की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जनपद पंचायत के विभागीय कार्यों की समीक्षा की
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आरोन जप अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की गई। सीईओ जप. आरोन गौरव खरे ने विभागीय कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। समीक्षा के दौरान जन मन योजनांतर्गत सहरिया जाति के ई-केवायसी कार्य में कम प्रगति होने के कारण कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में ग्राम पंचायत क्लस्टर को वर्चुअली जोड़ा जाएगा एवं समीक्षा की जाएगी।
इस दौरान ग्राम झाझौन के सुव्यवस्थित ग्राम पंचायत भवन की तारीफ की तथा पंचायत सचिवों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में प्राथमिकता के आधार पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे- विद्युत, मीटिंग हॉल, कार्यक्रम प्रसारण के लिए टीवी, कंप्यूटर, साफ-सफाई अनिवार्य रूप से करें। प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण करने पर जोर दिया।
बैठक के दौरान विकासखंड की गौ-शालाओं में चारा भूसा एवं पेयजल की उपलब्धता की समीक्षा की। एसडीएम आरोन को चारा, भूसा के निर्यात की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर सतत पेयजल आपूर्ति बनी रहे इसके लिए विकासखंड स्तर पर मोटर बैंक बनाए गए हैं। सभी पंचायत सचिव सुनिश्चित करें कि ग्रामों में नल-जल मिशन का कार्य प्रभावित न हो तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जल प्रबंधन की माइक्रो कार्ययोजना बनाकर कार्य करें जिससे ग्रामों में पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो।
बैठक के दौरान अमृत सरोवर निर्माण, ग्राम पंचायतों में सूचना फलक की स्थापना, पीएचई द्वारा जारी नलकूप खनन कार्य, जन मन योजना अंतर्गत निर्माण कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की एवं निर्देश दिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय आरोन का निरीक्षण किया।