गुना | पिता की डांट से नाराज होकर 15 वर्षीय बालिका सूरत से ट्रेन में बैठकर गुना पहुंची जहां गुना पुलिस द्वारा बच्ची को संरक्षण में लेकर स कुशल परिजनों से मिलाया गया
प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 3 अप्रैल 2024 को सूरत गुजरात से एक 15 वर्षीय नाबालिक बच्ची अपने पिता की डांट से नाराज होकर रात्रि में सूरत से साबरमती ट्रेन में बैठकर निकल गई जिसे ट्रेन में अकेली व असहज हालत में देखकर ट्रेन के गुना पहुंचने से पहले एक यात्री द्वारा बच्ची के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई जिस पर पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन पहुंचकर RPF के सहयोग से ट्रेन से बच्ची को उतार कर अपने संरक्षण में लिया बच्ची बहुत डरी सहमी थी जिससे वह कुछ भी नहीं बोल पा रही थी लेकिन पूछताछ के दौरान कुछ समय बाद उसने अपने पिता के संबंध में जानकारी दी
बच्ची से परिजनों के संबंध में जानकारी मिलने पर पुलिस ने बालिका के परिजनों को बालिका के गुना में पुलिस के संरक्षण में सकुशल होने की सूचना दी इसके बाद आज दिनांक 5 अप्रैल को बालिका के पिता के गुना पहुंचने पर बालिका को बाल कल्याण समिति के माध्यम से पिता को सुपुर्द कराया गया