गुना |आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 को दृष्टिगत् रखते हुए जिले में पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अपनी-अपनी चुनावी तैयारियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में निर्वाचन के दौरान एवं निर्वाचन से पूर्व की व्यवस्थाओं के लिये तैनात किये जा रहे पुलिस फोर्स को उनके अपने-अपने दायित्वों के लिये निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
आपको बता दें जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के सभी पोलिंग बूथों को कुल 110 सेक्टर में बांटा गया है, इन सभी सेक्टर में निर्वाचन के दौरान एवं निर्वाचन से पूर्व निगरानी बनाये रखने के लिये पुलिस की 110 सेक्टर मोबाईल पार्टियां बनाई गईं हैं, जिनमें पुलिस के सेक्टर अधिकारी तैनात किये गयं हैं । इन सभी सेक्टर मोबाईल में तैनात किये गये पुलिस के समस्त सेक्टर अधिकारियों के लिये गत् दिनांक 04 अप्रैल 2024 को पुलिस कंट्रोल रूम स्थित सभागृह में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा सभी सेक्टर अधिकारियों को ब्रीफ करते हुए निर्वाचन के पूर्व आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने पर विभिन्न अधिनियमों के तहत की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में विस्तार से बताया गया, गुंडे, बदमाशों, असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, जिससे समाज में भयमुक्त वातावरण निर्मित हो । सभी सेक्टर अधिकारी अपने सेक्टर में सजग रहकर अपने-अपने सेक्टर के सभी पोलिंग बूथों का निरीक्षण करने एवं क्रिटिकल व वल्नरेबल का निर्धारण कर समय पर रिपोर्ट देने तथा किसी भी प्रकार की कोई घटना अथवा गड़बड़ी के मिलते ही तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने के साथ ही निर्वाचन के दौरान सजगता एवं संवेदनशीलता से कार्य करने तथा शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में ग्राम/नगर रक्षा समिति का सहयोग लेने हेतु बताया गया एवं मतदान के पूर्व, मतदान के दिन तथा मतदान उपरांत सेक्टर मोबाईल के अन्य महत्वपूर्ण कर्तव्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर, रक्षित निरीक्षक, पूजा उपाध्याय सहित सभी 110 सेक्टर मोबाईल में तैनात समस्त पुलिस बल मौजूद रहा ।